रामगढ़ : जिले की विधि- व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी और शहर को सुंदर बनाया जायेगा. उक्त बातें रामगढ़ जिला के नये उपायुक्त डॉ सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद कही. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि विकास योजनाओं के अलावा पेयजल, विद्युतीकरण आदि को भी धरातल पर उतारा जायेगा.
लोगों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा की स्थिति में भी सुधार की जायेगी. 24 घंटे दवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. खेल कूद के विकास के लिए सभी प्रखंडों में स्टेडियम का निर्माण व जिला स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बढ़ावा दिया जायेगा.