रामगढ़ : ओड़िशा व झारखंड के रांची से आये एनसीसी कैडेटों को सिख रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले में लड़के व लड़कियां शामिल थे. प्रशिक्षण 19 मई से प्रारंभ होकर दो जून तक चला. सोमवार को समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी कैडेटों को मूलभूत सैन्य शिक्षा, फायरिंग, शारीरिक प्रशिक्षण, मानचित्र बोध व थल सेना से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षण के अलावा कैडेटों को सिख रेजिमेंटल सेंटर के आसपास के महत्वपूर्ण स्थान चाइनीज सेमेट्री, अधिकारी मेस, व्यायामशाला, रिक्रूट ट्रेनिंग एरिया, एमआर हॉल, एनबीसी हॉल, एफइ ट्रेनिंग एरिया, फायरिंग रेंज आदि का भ्रमण कराया गया. प्रशिक्षण समाप्त होने पर सोमवार को सिख रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ के कमांडेंट ने प्रशिक्षण के दौरान तथा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया.