रामगढ़ : छतरमांडू स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला समन्वय समिति एवं विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन प्रखंड पंचायतों में लोगों का डीबीटी कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां पर प्रखंड स्तर पर ग्राम सभा कर ग्रामीणों का बैंक खाता आधार से जोड़ कर लाभुकों को लाभ पहुंचायें. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना व अांबेडकर आवास योजना को पहली प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. प्रत्येक प्रखंड में मनरेगा मजदूरों का आधार सीडिंग कर बैंक खाता से जोड़ने का निर्देश उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया. इसकी सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सौंपने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
Advertisement
30 जून तक हर आंगनबाड़ी केंद्रों का विद्युतीकरण पूरा करें
रामगढ़ : छतरमांडू स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिला समन्वय समिति एवं विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन प्रखंड पंचायतों में लोगों का डीबीटी कार्य पूरा नहीं हुआ है, वहां […]
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि सरना स्थल घेराबंदी कार्य कुल 11 में नौ पूर्ण कर लिया गया है. आश्रम विद्यालय निर्माण कार्य पतरातू में चल रहा है उसे सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा. समाज कल्याण के तहत जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं है,उन आंगनबाड़ी केंद्रों में 14वें वित्त आयोग के तहत पूर्ण करने का निर्देश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य 30 जून तक पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं विधवा पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त होता है, उसका आधार सीडिंग जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक करें, ताकि लाभुकों को पेंशन समय पर प्राप्त हो सके.
ग्राम स्वराज अभियान फेज दो को दो भाग में बांटा गया : रामगढ़ जिला में ग्राम स्वराज अभियान के तहत फेज-दो में जिला को दो खंडों में बांटा गया है. पहले खंड में पतरातू, मांडू व रामगढ़ प्रखंड को रखा गया है. भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी मनीष गुप्ता 12 जून से जिला का भ्रमण कर योजनाओं के कार्यान्वयन का निरीक्षण करेंगे. दूसरे खंड के लिए जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी जिला कल्याण पदाधिकारी को बनाया गया है. ये लोग प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इंद्रधनुष (दो वर्ष के बच्चे व सभी गर्भवती महिलाओं के लिए प्रतिरक्षण) योजना के अलावे स्वास्थ्य, कृषि और समाज कल्याण योजनाओं को ग्रामीण लोगों को लाभ प्रदान करने के कार्य का निरीक्षण करेंगे.
बैठक में मौजूद अधिकारी : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को हुई बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, निदेशक डीआरडीए ज्योत्सना सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
हर विद्यालय में वैक्सीनेशन के लिए तीन-तीन कमरे की व्यवस्था करें
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को 26 जून से विद्यार्थियों को रूबेला वैक्सीनेशन देने के लिए प्रत्येक विद्यालय में तीन कमरे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहे तथा यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में शत प्रतिशत बच्चों को वैक्सीनेशन हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement