11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 लाख टन कोयला व 78 लाख टन ओबीआर निकाला जायेगा

विस्थापित ग्रामीणों और कामगारों में हर्ष. उरीमारी : जमीन की समस्या से जूझ रहे उरीमारी परियोजना को अब अगले तीन वर्ष तक कोयला उत्पादन के लिए नयी जगह मिल गयी है. गंधौनिया क्वायरी पैच से सटे एसपी सिंह डिपो के पास उत्खनन कार्य की शुरुआत रविवार को पूजा-अर्चना कर की गयी. इस जगह से अगले […]

विस्थापित ग्रामीणों और कामगारों में हर्ष.

उरीमारी : जमीन की समस्या से जूझ रहे उरीमारी परियोजना को अब अगले तीन वर्ष तक कोयला उत्पादन के लिए नयी जगह मिल गयी है. गंधौनिया क्वायरी पैच से सटे एसपी सिंह डिपो के पास उत्खनन कार्य की शुरुआत रविवार को पूजा-अर्चना कर की गयी. इस जगह से अगले तीन वर्ष के दौरान 36 लाख टन कोयला व 78 क्यूबिक मीटर ओबीआर का उत्पादन किया जायेगा. यहां पर ग्रेड जी-12 का कोयला है. 16 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर आउटसोर्सिंग के माध्यम से निकाला जायेगा. इसके लिए प्रपोजल मुख्यालय को भेजा जा चुका है. पीओ बीबी मिश्रा ने बताया कि उरीमारी परियोजना अब बिना बाधा के कोयले का उत्पादन अगले तीन वर्षों तक कर सकेगा. यहां टीम वर्क से उत्पादन टारगेट को समय पर प्राप्त किया जायेगा. मौके पर मैनेजर मिथिलेश कुमार, संजय कुमार,

एसके झा, विसमो के सचिव महादेव बेसरा, पंसस कानू मरांडी, दशाराम हेंब्रम, जतरू बेसरा, रमेश किस्कू, रवि पंवरिया, बासुदेव सोरेन, महेश करमाली, कजरू उरांव उपस्थित थे. इस पैच के चालू हो जाने के बाद विस्थापित ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. वहीं, सीसीएल के कोयला मजदूरों में भी उत्साह का माहौल है. विसमो सचिव महादेव बेसरा ने कहा अब रोजगार में दिक्कत नहीं होगी. सेल में कोयला सही ढंग से उपलब्ध होता रहेगा.

जमीन की कमी से जूझ रहा उरीमारी

गंधौनिया पैच में कोयले का खनन बंद हो जाने के बाद उरीमारी परियोजना उत्खनन के लिए जमीन की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में एसपी सिंह डिपो पैच कुछ राहत देगा. गंधौनिया पैच में कोयले का भंडार मौजूद है. लेकिन ठीक बगल में फॉरेस्ट लैंड आ जाने के कारण खदान के विस्तार में बाधा उत्पन्न हो गयी. बताया गया कि गंधौनिया में 35 हेक्टेयर जमीन क्लियरेंस के लिए वन मंत्रालय के पास फाइल स्टेज वन के लिए पड़ा हुआ है. इस जमीन के मिल जाने के बाद उरीमारी की लाइफ बढ़ जायेगी और अगले 10 वर्षों तक यहां से कोयले का उत्पादन हो सकेगा. प्रबंधन भी इस जमीन को हासिल करने के लिए तत्पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें