रामगढ़ : जिस भाजपा ने शंकर चौधरी को विधायक बनाया, उसी भाजपा परिवार और सरकार के खिलाफ पूर्व विधायक कार्य कर रहे हैं. इनका राजनीतिक चरित्र ही गिरगिट की तरह रंग बदलनेवाला रहा है.
उक्त बातें हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में बुधवार को होटल मिलन में कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यह किसी तीसरी शक्ति के प्रभाव में आकर संपूर्ण क्रांति दल, सत्यमेव जयते फ्रंट, झाविमो व निर्दलीय के रूप में मोर्चा बनाकर भाजपा को कमजोर करते का प्रयास कर चुके हैं. इनके द्वारा लगातार आंदोलन में स्थानीय सांसद को रखा गया है. जिला के अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं ले रहे हैं. इसमें विधायक, जिप अध्यक्ष, नगर परिषद के निर्वाचित प्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड सदस्य शामिल हैं.
हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता की टीम गो रक्षकों के पक्ष में रखेगा पक्ष : रामगढ़ की घटना में 12 गो रक्षकों को गिरफ्तार किया गया. फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा हुई. भाजपा न्यायालय के निर्णय का सम्मान करती है.
भाजपा का मानना है कि जो निर्णय आया है, उसमें आरोपियों को संपूर्ण न्याय नहीं मिला है. हाई कोर्ट में भाजपा व सांसद जयंत सिन्हा के नेतृत्व में संपूर्ण न्याय दिलाने तक हर संभव प्रयास किया जायेगा. उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कृष्ण व अधिवक्ता सच्चिदानंद प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ बचाव पक्ष में तर्क रखेंगे.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कारागार में बंद आरोपी रोहित ठाकुर की तबीयत खराब होने पर सांसद की पहल पर तत्काल बेहतर इलाज की व्यवस्था दिलायी गयी है. भाजपा प्रत्येक अभियुक्त के परिवार के साथ संपर्क में हैं. हर संभव सहयोग दिलाने को लेकर तत्पर हैं.