Advertisement
लोकोमोटिव इंजन को झंडी दिखा कर रवाना किया
पतरातू : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम ललीत चंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को पतरातू का दौरा किया. जीएम के पतरातू रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचने पर डीजल शेड के सीनियर डीएमइ राजेश्वरी सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद जीएम पतरातू डीजल शेड का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने शेड के कर्मचारियों से हाथ […]
पतरातू : पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम ललीत चंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को पतरातू का दौरा किया. जीएम के पतरातू रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचने पर डीजल शेड के सीनियर डीएमइ राजेश्वरी सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद जीएम पतरातू डीजल शेड का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने शेड के कर्मचारियों से हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया.
जीएम द्वारा हाथ मिलाने से कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखायी दी. जीएम ने शेड में रखे गये ईंजन के कल-पुर्जों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया. इसके बाद शेड के सीनियर डीएमइ के कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की और समस्याओं से अवगत हुये. उन्होंने शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर धनबाद मंडल के डीआरएम एके मिश्रा, सीनियर डीओएम आधार राज, सीनियर डीइएन संजय कुमार, आशिष कुमार, भरद्वाज चौधरी, एसके चौधरी, दिनेश पाल, केके सिंह, राकेश सिंह, संजय प्रसाद समेत स्थानीय अधिकारियों में सीनियर डीएमइ राजेश्वरी सिंह, डीएमइ एस दत्ता, पंकज कुमार, डॉ संदीप, डॉ एस हलद्दर, एस गुप्ता, बीके सिंह, एसी शर्मा, अखिलेश सिंह, सीवाइएम एस सांगा, एसके तिवारी, टीएम गणनायक, एसबी सिंह, बीसी गोराई, कपिल रजक, राजेंद्र प्रसाद, मो वसीम आदि उपस्थित थे.
डीपीसीएस सिस्टम से लैस इंजन को रवाना किया : जीएम ललीत चंद्र त्रिवेदी ने डीपीसीएस सिस्टम से लैस लोकोमोटिव इंजन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अधिकारियों ने बताया कि डीपीसीएस सिस्टम से लैस इंजन को दूसरे इंजन से जोड़ कर एक ही चालक द्वारा संचालित किया जा सकता है. उक्त सिस्टम को और भी लोको मोटिव इंजन में लगाने का कार्य जारी है.
टीम को मिलेगा पुरस्कार : डीपीसीएस सिस्टम को बनाने वाले शेड के कर्मचारियों को जीएम ने 25 हजार रुपये बतौर पुरस्कार देने की घोषणा की. मालूम हो कि पतरातू डीजल शेड के कर्मचारियों द्वारा कई बार शेड के बेकार पड़े कल-पुर्जों से कई उपकरणों का अविष्कार किया जा चुका है. साथ ही कई पुराने इंजनों को अपग्रेड किया
गया है.
इसीआरकेयू ने सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सीओबी ओमप्रकाश, शाखा सचिव आरएन चौधरी व रेखा पांडेय ने जीएम को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें रेलवे हॉस्पीटल में पारा मेडिकल स्टॉप की बहाली करने, पैथलॉजी, एक्सरे, टेक्नीशियन, होमियोपैथीक चिकित्सक की नियुक्ति करने, सभी प्रकार के दवाओं को उपलब्ध कराने, सेनेटरी स्टॉप की बहाली कराने, रेलवे आवास व सड़क की मरम्मत कराने, डीजल शेड व कैरेज विभाग में खाली पदों को भरने, रेलवे ओवरब्रिज की केपीसीटी बढ़ा कर साइकिल व मोटरसाइकिल से आने-जाने की व्यवस्था कराने आदि मांग शामिल है.
जीएम के आने तक चकाचक करने में लगे रहे मजदूर : ऐसा देखा जाता है कि जब रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी पतरातू आता है तो स्टेशन के बाहर व भीतर पूरी तरह साफ-सफाई करके अवैध दुकानों को भी हटा दिया जाता है. लेकिन यह क्या माजरा है कि जब अधिकारी चले जाते हैं तो फिर स्थित पूर्ववत बन जाती है.
सोमवार को पतरातू में जीएम के आने से पूर्व रेलवे के अधिकारी प्लेटफार्म की साफ-सफाई व रंग-रोगन को युद्धस्तर पर कराने में दिखे. जीएम साहब व्यवस्था से खुश हो जायें इसके लिए उनके आने तक मजदूरों द्वारा कार्य किया जा रहा था. मौके पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि बड़े साहब के लिए दिखावे की व्यवस्था की जा रही है. यात्रियों के लिए यहां कोई भी व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement