पुलिस इंस्पेक्टर सच्चिदा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर यहां से कोयला को बरामद किया गया. छापामारी के दाैरान रजरप्पा क्षेत्र से अवैध कोयला ले जा रही 15 मोटरसाइकिल आैर छह स्कूटर को इचातु गांव के समीप कोयला सहित जब्त किया गया. इस बीच, सभी लोग भागने में सफल रहे. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि कोयला चोरी रोकने को लेकर छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में एसआइ चंद्रमा सिंह, अमरेंद्र सिंह, रमेश शर्मा, महेंद्र मिश्रा, विजय कुमार, मालती कुमारी शामिल थे. उधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कोयला चोरों में हड़कंप है.
Advertisement
रजरप्पा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 टन कोयला बरामद 21 बाइक व स्कूटर जब्त
रजरप्पा / दुलमी: रजरप्पा पुलिस ने कोयला चोरी रोको अभियान को लेकर बुधवार अहले सुबह छापामारी की. इस दौरान दुलमी प्रखंड के उकरीद से 20 टन कोयला जब्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उकरीद में कोयला तस्करों ने एक स्थान पर भारी मात्रा में कोयला रखा है. […]
रजरप्पा / दुलमी: रजरप्पा पुलिस ने कोयला चोरी रोको अभियान को लेकर बुधवार अहले सुबह छापामारी की. इस दौरान दुलमी प्रखंड के उकरीद से 20 टन कोयला जब्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उकरीद में कोयला तस्करों ने एक स्थान पर भारी मात्रा में कोयला रखा है.
ईंट भट्ठों में पहुंचाया जाता है कोयला
सूत्रों के अनुसार, साइकिल, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर के माध्यम से रजरप्पा क्षेत्र से अवैध कोयला चोरी कर दुलमी, भैपुर, रामगढ़, कुंदरू, छत्तर, सोसो, सरैया, चितरपुर, जान्हे व गोला के ईंट भट्ठों में पहुंचाया जाता है. पश्चिम बंगाल के बरजोपुर, तुलीन, डाकागढ़ा एवं गेड़ेबीर, सिकिदिरी के डिपो में भी अवैध कोयला को पहुंचाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि छापामारी के दूसरे दिन से ही कोयला ढोने का कार्य शुरू हो जाता है. प्रशासन को इस पर कठोरता से रोक लगानी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement