अधिकारियों ने बताया कि पीटीपीएस डैम परिसर में बनने वाले 68 करोड़ की लागत से बनने वाले टूरिज्म सेंटर निर्माण का शिलान्यास 11 नवंबर को सीएम रघुवर दास द्वारा किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. उक्त प्रोजेक्ट को वर्ष 2018 तक पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. 20 एकड़ 80 डिसमिल जमीन पर पर्यटन प्रोजेक्ट बनेगा. जियाडा को 298 एकड़ जमीन, इस्कॉन को नौ एकड़ व नवोदय विद्यालय के लिए 20 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है. फिल्म सीटी निर्माण के लिए जमीन भी देखी गयी है.
झारखंड बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरा कार्यक्रम किया जा रहा है. डिसप्ले के माध्यम से आनेवाले समय में डैम के स्वरूप को दिखाया जायेगा. सीएम के कार्यक्रम में 15 सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर पतरातू बीडीओ शीलवंत कुमार भट्ट उपस्थित थे.