13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएम कार्यालय पर 10 नवंबर को प्रदर्शन

उरीमारी: विस्थापित ग्रामीण 10 नवंबर को सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जनाक्रोश रैली निकालेंगे. इस दौरान वहां पर सभा भी हुई. रैली में बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला, आंगो समेत पतरातू प्रखंड की सयाल केके पंचायत के रैयत विस्थापित शामिल होंगे. शनिवार को उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक स्थित आदिवासी कार्यालय में कौलेश्वर गंझू […]

उरीमारी: विस्थापित ग्रामीण 10 नवंबर को सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जनाक्रोश रैली निकालेंगे. इस दौरान वहां पर सभा भी हुई. रैली में बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी, पोटंगा, गरसुल्ला, आंगो समेत पतरातू प्रखंड की सयाल केके पंचायत के रैयत विस्थापित शामिल होंगे.

शनिवार को उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक स्थित आदिवासी कार्यालय में कौलेश्वर गंझू की अध्यक्षता व मोहन मांझी के संचालन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि हाइवा डंपरों से कोयला डिस्पैच होने के कारण रोड सेल ट्रकों का लगना कम हो गया है. इसका असर क्षेत्र के लोगों पर पड़ रहा है. ग्रामीणों ने लोकल सेल की तर्ज पर प्रबंधन कोयला का डिस्पैच सुनिश्चित करने को कहा. विस्थापित नेता दसइ मांझी ने कहा कि जनाक्रोश रैली को ऐतिहासिक बनाया जायेगा.

रैली उरीमारी के सिदो-कान्हू चौक से शुरू होकर सयाल आवासीय क्षेत्र से गुजरते हुए जीएम ऑफिस पहुंचेगी. न्यू बिरसा प्रोजेक्ट के विस्थापित नेता संजय करमाली ने कहा कि विस्थापित ग्रामीण रोजगार के मुद्दे पर एकजुट हैं. विस्थापित समिति सचिव गहन टुडू ने कहा कि लोकल सेल रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम है. कौलेश्वर गंझू ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है.

बैठक को भवानीशंकर प्रसाद, दिनेश करमाली, सूरज बेसरा, सोनाराम हेंब्रम, बहादुर मांझी, मोहन सोरेन, कार्तिक मांझी, रैना मांझी, जीतन मुंडा, सुखू मांझी, बेनीलाल मांझी, तुलसी उरांव ने संबोधित किया. मौके पर कौलेश्वर मांझी, परमेश्वर सोरेन, तुलसी करमाली, हेमलाल बेसरा, विनोद हेंब्रम, विनोद सोरेन, मुकद्दर सोरेन, तालो हांसदा, दीपक करमाली, जलेश करमाली, आजाद मुर्मू, सुरेश मुर्मू, जितेंद्र हांसदा, सुखदेव किस्कू, जितेंद्र यादव, राजू पंवरिया, सोमरा पंवरिया, सुबित राम किस्कू, सत्यनारायण बेदिया, शिकारी टुडू, भादो करमाली, पूरन टुडू, सिकंदर सोरेन उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें