बरकाकाना: ओपी क्षेत्र के बुर्जुग जमीरा गांव की सातवीं की छात्रा सिमरन कुमारी का शव कुएं से बरामद होने से परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की तफ्तीश के लिए एसपी किशोर कौशल भी पहुंचे. उन्होंने घटना के जल्द खुलासे का लोगों का भरोसा दिया.
इधर, ग्रामीणों ने पुलिस को घटना के खुलासे के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. मालूम हो कि इस मामले में परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जतायी है. इसे लेकर एसपी के दिशा-निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर जांच-पड़ताल की. डॉग स्क्वायड को भी मंगाया गया था.
हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. फॉरेंसिक टीम कुएं, कपड़े, छात्रा का कमरा, किताबों की जांच की. संभावना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी कुछ सुराग मिल सकता है. तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमॉर्टम किया है. मौके पर पतरातू निरीक्षक कमलेश पासवान, बरकाकाना ओपी प्रभारी मुन्ना सिंह, आजसू जिला सचिव मनोज महतो, आदिवासी छात्र संघ नेता छोटेलाल करमाली, अनिल नायक, हीरा गोप, सुरपति देवी, प्रभु मुंडा, राकेश साव, दीपक गोप, राजेश गोप, नेपाल करमाली, गुल्ली यादव, राजेंद्र राम, छोटू करमाली, तरुण यादव, विक्रम यादव, बबलू यादव, पवन गोप, चंदन गोप, सुरेश यादव, भुवनेश्वर राम उपस्थित थे. उधर, एसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामले की जांच जारी है. फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी खंगाला जायेगा. उन्होंने मामले का शीघ्र उद्भेदन करने की बात कही.