कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना पीओ कार्यालय के समक्ष गुरुवार को रैयत विस्थापित प्रभावित ग्रामीण मजदूरों ने घेरा डालो- डेरा डालो कार्यक्रम का आयोजन किया. विस्थापितों ने कहा कि विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार से तोपा प्रबंधन व स्टीयरिंग कमेटी के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आंदोलन शुरू किया जायेगा. रामगढ़ एसडीओ की अध्यक्षता में हुए फैसले का पालन प्रबंधन व कमेटी द्वारा नहीं किया जा रहा है. फैसले को नहीं मानने पर आंदोलन तेज भी हो सकता है.
विस्थापितों ने प्रबंधन व कमेटी से लोडिंग स्थल पर तुरंत मजदूरी देने, अवैध वसूली बंद करने, स्टीयरिंग कमेटी को भंग कर पुनर्गठन करने की मांग की है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कासिम मियां ने की. संचालन शंकर प्रसाद ने किया. इससे पूर्व, विस्थापितों ने तोपा नया कांटा घर से जुलूस निकालते हुए पीओ कार्यालय के समक्ष पहुंचे. मौके पर दाहो महतो, अरशद अंसारी, रेवालाल महतो, हाजी समसुल हक, किशोर करमाली, कैलाश करमाली, अमरूल हुसैन, तुलसी मुंडा, धनेश्वर महतो, मुकेश कुमार महतो, महेंद्र प्रसाद, शहाबुद्दीन रिजवी, कामता प्रसाद, जीतन प्रसाद, सुनीता देवी, कौलेश्वर नायक, मनीकांत महतो, दशरथ महतो, कृष्णकांत प्रसाद, किस्टो साव, महादेव रविदास, इम्तियाज अंसारी, अरविंद कुमार, शिवशंकर प्रसाद, शमशेर अंसारी, रूपा बेसरा, मो सज्जाद, एतवरिया देवी, देवनारायण मांझी, एतो बास्के, जलैश करमाली, रितेश कुमार, आशा देवी सहित ओरला, बनवार, डटमा, तोयरा, तोपा, दुधमटिया, कठरेहवा के ग्रामीण मौजूद थे.