कहा कि ऐसा नहीं हुआ, तो क्षेत्र के ग्रामीण और अभिभावक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इससे पूर्व सिदो-कान्हू चौक पर आदिवासी कार्यालय में दसई मांझी की अध्यक्षता में गहन टुडू के संचालन में हुई बैठक में वक्ताओं ने एक स्वर में शिक्षक पर हुए हमले की निंदा की. कहा कि यह शिक्षक पर नहीं, समाज पर हमला है. बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा उरीमारी में घुस कर स्कूल परिसर के पास किया गया यह हमला कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में सीसीएल प्रबंधन को भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. मालूम हो कि बोलेरो पर सवार होकर छह लोगों ने बी प्रुष्टि पर जानलेवा हमला किया था. इस मामले में उरीमारी क्षेत्र की एक युवती समेत उसके परिजनों का नाम साजिशकर्ता में आ रहा है.
थाना प्रभारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस मामले में एक आरोपी राजू मुंडा की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिनका नाम मामले में आ रहा है, उसकी जांच की जा रही है. फरार चल रहे सुमन कुमार, अविनाश कुमार, अभय मुंडा, विक्की डोम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बैठक में विंध्याचल बेदिया, पंसस कानू मांझी, कौलेश्वर गंझू, जयनारायण बेदिया, कौलेश्वर मांझी, रामरतन राम, वीरेंद्र पासवान, सोनाराम हेंब्रम, संतोष सिंह, जीआर भगत, महादेव मांझी, महावीर साव, सोहन साव, मोहन सोरेन, कार्तिक मांझी, मोहन मांझी, जितेंद्र यादव, कार्तिक यादव, विनोद मांझी, दीपक करमाली, बिरसा सोरेन, मुकद्दर सोरेन, परमेश्वर सोरेन, रैना टुडू, गोविंद करमाली, तालो हांसदा, करमवीर कुमार सिंह, बिरसा टुडू, राजू पंवरिया, तुलसी करमाली समेत कई लोग उपस्थित थे.