समारोह में सरकारी योजनाओं से बने घरों में गृह प्रवेश के पूजनोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए. पुजारी ने मंत्रोच्चारण के साथ बतौर यजमान जयंत सिन्हा को पूजा करवाया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छावनी परिषद व रामगढ़ नगर परिषद के जिन लाभुकों ने अपने-अपने घरों का निर्माण कर लिया है उन्हें उत्कृष्ट नागरिक 2017 के गोल्डेन बैज से सम्मानित किया गया. वहीं जिन लाभुकों का गृह निर्माण प्रगति पर है उन्हें प्रगतिशील नागरिक 2017 सिल्वर बैज से सम्मानित किया गया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के बीच पासबुक भी वितरित किया गया. कार्यक्रम का संचालन नगर मिशन प्रबंधक बीरबल ठाकुर व धन्यवाद ज्ञापन निम्मी कुमारी ने किया. मौके पर नगर प्रबंधक श्रीराम श्रीवास्तव व नगर मिशन प्रबंधक मो शाहनवाज समेत बड़ी संख्या में छावनी परिषद व नगर परिषद के पदाधिकारी, कर्मचारी व आम लोग मौजूद थे.
Advertisement
यह अभियान की शुरुआत : मंत्री
रामगढ़ रामगढ़ फुटबॉल मैदान में सोमवार को रामगढ़ नगर परिषद द्वारा गृह प्रवेश पूजनोत्सव व खुले में शौच मुक्त सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ एसपी कौशल किशोर, छावनी परिषद के सीइओ […]
रामगढ़
रामगढ़ फुटबॉल मैदान में सोमवार को रामगढ़ नगर परिषद द्वारा गृह प्रवेश पूजनोत्सव व खुले में शौच मुक्त सफलता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा मौजूद थे. वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ एसपी कौशल किशोर, छावनी परिषद के सीइओ सपन कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ शशि प्रकाश मौजूद थे. मुख्य अतिथि सांसद जयंत सिन्हा ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाया. मौके पर जयंत सिन्हा ने कहा कि चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को अभियान का समापन नहीं माना जाये. इसका अभी शुरुआत की गयी है, क्योंकि अभी भी शहर के विभिन्न चौक चौराहों, घरों व दुकानों के आगे कचरा मिल जायेगा.
हमें शहर, घर व मुहल्ले की सफाई के लिए तीन संकल्प हमें भारत माता को स्वच्छ रखना है, हमें अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है व स्वच्छता के प्रति अनुशासन का पालन करने की आवश्यकता है. समारोह को एसपी कौशल किशोर, सीइओ सपन कुमार, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ अनंत कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.
छावनी परिषद स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों को किया गया सम्मानित : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत छावनी परिषद द्वारा 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया गया था. इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था.
इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवालों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने पुरस्कृत किया. अभियान के तहत आठों वार्ड में नियुक्त किये गये स्वच्छता दूतों में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूत का पुरस्कार कमल बगड़िया को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार वार्ड नंबर दो व इसके वार्ड सदस्य अनमोल सिंह को दिया गया. निबंध प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में पम्मी कुमारी तथा (जूनीयर वर्ग) में सिमरन कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य कुमार तथा स्लोगन लिखो प्रतियोगिता में विक्की कुमार को प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार छावनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्टॉफ क्वार्टर व इसके प्रधानाध्यापक गोविंद महतो को दिया गया. सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारी के लिए शैलेंद्र राम, अमरदीप व प्रीतम कुमार को पुरस्कृत किया गया. छावनी परिषद द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों व पुरस्कार ग्रहण करने वालों को सीइओ सपन कुमार ने बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement