जिसमें सादे कागज पर 1000 शब्दों में पत्र लिखना है । नयी पीढी तो डाक विभाग के डाकिया तक को नहीं जानता है. सर्वश्रेष्ठ पत्र लिखने वालों को दो अक्तूबर को सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्तर पर तीन लोगों को सम्मानित किया जायेगा. रामगढ़ कैंट डाक विभाग के तरफ से जिले के 10 श्रेष्ठ पत्रों को सम्मानित करने की योजना है.
Advertisement
डाक विभाग अंतरदेशीय पत्र से परिचित कराने के लिए आयोजित करायेगी प्रतियोगिता, पत्र लेखन प्रतियोगिता 11 को
रामगढ़: राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं को फिलाटेलिक के बारे में जानकारी दी गई. विद्यालय में फिलाटेलिक क्लब बनाने की योजना है. साथ ही डाक टिकट संग्रह से फायदा व इसकी महत्ता के बारे में भी बताया गया. छात्राओं ने अपना पीडी एकाउंट व माई स्टांप बनाने का निर्णय लिया है. मार्केटिंग […]
रामगढ़: राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं को फिलाटेलिक के बारे में जानकारी दी गई. विद्यालय में फिलाटेलिक क्लब बनाने की योजना है. साथ ही डाक टिकट संग्रह से फायदा व इसकी महत्ता के बारे में भी बताया गया. छात्राओं ने अपना पीडी एकाउंट व माई स्टांप बनाने का निर्णय लिया है. मार्केटिंग एक्जेक्यूटिव रविशंकर राय ने विद्यालय में करीब दो सौ पीडी एकाउंट तथा 100 माई स्टांप का लक्ष्य निर्धारित किया है.
प्राचार्य कन्हाई कुमार तथा शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. विद्यालय में पत्र लेखन प्रतियोगिता 11 जुलाई को आयोजित की जायेगी. मौके पर बताया गया कि आज हमारे देश के लोगों को जितनी जानकारी मोबाइल फोन, इंटरनेट, व्हाट्सअप, फेसबुक आदि की हुई है, लोग अंतर्देशीय व पोस्टकार्ड के बारे में नयी पीढ़ी नहीं जानती. डाक विभाग पत्र लिख कर लोगों को प्रेरित करने के लिए तथा लुप्त हो गयी अंतर्देशीय पत्र से परिचित कराने के लिए ढ़ाई आखर अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता करा रही है. इसका विषय – प्रिय बापू ( महात्मा गांधी ) आप मुझे प्रेरित करते हैं, होगा. इसमें सभी वर्गों के लोग भाग ले सकते हैं. पत्र लिखकर 15 अगस्त तक प्रधान डाकघर में डाकपाल के पास जमा करना है. यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर का है. इसमें प्रथम पुरस्कार पचास हजार रुपये , द्वितीय पुरस्कार 25 हजार, तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये दिया जाएगा । प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग अंतर्देशीय पत्र पर 500 शब्दों में लिखना है, दूसरा वर्ग लिफाफा प्रतियोगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement