11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन होगा : कांग्रेस

रामगढ़ : गुरुवार को अलीमुद्दीन की हुई हत्या योजनाबद्ध तरीक से की गयी हत्या है. अशांति फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. अलीमुद्दीन की हत्या के नामजदों को अगर तीन दिनों के भीतर नहीं पकड़ा गया, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. उक्त बातें होटल शिवम इन में आयोजित प्रत्रकार सम्मेलन में कांग्रेसी नेताओं ने कही. […]

रामगढ़ : गुरुवार को अलीमुद्दीन की हुई हत्या योजनाबद्ध तरीक से की गयी हत्या है. अशांति फैलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. अलीमुद्दीन की हत्या के नामजदों को अगर तीन दिनों के भीतर नहीं पकड़ा गया, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. उक्त बातें होटल शिवम इन में आयोजित प्रत्रकार सम्मेलन में कांग्रेसी नेताओं ने कही.
कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर की शांति भंग करना चाहते हैं. उक्त असमाजिक तत्व की गतिविधियों की व्यापक जांच करानी चाहिए. नेताओं ने मारे गये अलीमुद्दीन के परिवारवालों को मुआवजे के तौर पर कम से कम 10 लाख रुपये देने की मांग की. मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी व उसके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार को लेने की मांग की. पत्रकार सम्मेलन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, जिला उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, अध्यक्ष रामगढ़ नगर ग्रामीण क्षेत्र के शहजाद खान मौजूद थे.
पुलिस आरोपियों के घरवालों को परेशान कर रही है : रामगढ़. अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले में रामगढ़ पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर दी है. रामगढ़ पुलिस आरोपियों के घरों में छापामारी के क्रम में आरोपी के नहीं मिलने पर उनके भाई, पिता व अन्य परिजनों को उठा रही है. पुलिस ने पंजाबी मुहल्ला व गुरुद्वारा के निकट दो आरोपियों के घरों पर छापामारी की. नहीं मिलने पर एक के पिता व एक भाई को पुलिस पकड़ कर ले गयी. पुलिस ने आरोपियों के परिजनों के साथ मारपीट भी कर रही है. जबकि ये लोग सामान्य काम-काज करने वाले हैं. इससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि आरोपी के परिजनों का कसूर क्या है, जो उनके साथ मारपीट की जा रही है.
आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करें : जेपी पटेल : कुजू. मांडू विधायक जेपी पटेल ने रामगढ़ में गो रक्षकों द्वारा प्रतिबंधित मांस से लदी वेन को फूंकने तथा चालक की पीट-पीट कर हत्या करने की घटना की निंदा की है. उन्होंने प्रशासन से हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि- व्यवस्था खराब हो गयी है. रघुवर सरकार जाति -धर्म के नाम पर लोगों को लड़ा रही है.
मासस ने घटना की निंदा की : गिद्दी (हजारीबाग). मासस की बैठक में रामगढ़ घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. कहा गया कि गो रक्षा व प्रतिबंधित मांस के नाम पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता एक खास समुदाय के लोगों को पूरे देश में निशाना बना रहे हैं.
रामगढ़ की घटना इसी की एक कड़ी है. अलीमुद्दीन अंसारी के परिवार को एक करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की. बैठक में कहा गया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच होगी, तभी दोषियों को उचित सजा मिल सकती है. बैठक में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. बैठक में मासस के मिथिलेश कुमार सिंह, देवचंद महतो, शहीद अंसारी, आरडी मांझी, सुंदरलाल बेदिया, अमृत उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें