Advertisement
घटना में शामिल लोगों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े जाने पर पिटाई करने से हुई माैत, डीसी व एसपी ने कहा तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है रामगढ़ : बाजारटांड़ जिला मैदान के समीप ओमनी वैन पर प्रतिबंधित मांस के साथ मनुआ निवासी अलीमुद्दीन (पिता अब्दुल हसन) को कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह पकड़ा. लोगों […]
प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े जाने पर पिटाई करने से हुई माैत, डीसी व एसपी ने कहा
तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है
रामगढ़ : बाजारटांड़ जिला मैदान के समीप ओमनी वैन पर प्रतिबंधित मांस के साथ मनुआ निवासी अलीमुद्दीन (पिता अब्दुल हसन) को कुछ लोगों ने गुरुवार सुबह पकड़ा. लोगों ने वैन चालक के साथ मारपीट की आैर वैन को आग के हवाले कर दिया. घायल को इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया.
यहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हो गयी. उक्त जानकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी व एसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि घटना से प्राप्त फोटो व वीडियो के आधार पर संलिप्त लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
जिला के 33 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट व फोर्स तैनात कराये जायेंगे : उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर जिला के 33 संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. इन स्थानों पर मजिस्ट्रेट, फोर्स व पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. घटना को लेकर एसपी व एसडीओ से जांच रिपोर्ट मांगी गयी है.
रिम्स में मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम : एसपी रामगढ़ किशोर कौशल ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची (रिम्स) भेजा गया है.
यहां रिम्स के गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जायेगा. कहा कि पोस्टमार्टम से पहले मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गयी थी. पोस्टमार्टम में परिवार के लोगों को भेजने की बात कही गयी थी. परिवार के सदस्यों ने जाने में असमर्थता जतायी थी. उन्होंने कहा कि वैन में चालक अकेला था. मांस लाने आैर भेजने के बारे में पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement