रामगढ़ : मंजूर भवन रामगढ़ में भाकपा ने बद्री नारायण लाल के निधन पर संकल्प सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश साव ने की. संचालन कन्हैया सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार ने बद्री नारायण लाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि बद्री नारायण लाल के रास्ते पर चल कर ही पार्टी को मजबूत बनाया जा सकता है. स्व लाल के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. साबिर अंसारी, करमा मांझी, ईश्वर महतो, धनेनाथ चौधरी, बालेश्वर महतो, बासुदेव महतो, नगीना देवी, सुधीर शुक्ला, गुलाम जिलानी, कन्हैया, विध्याचल बेदिया, विष्णु कुमार, नौशाद हुसैन ने अपने विचार रखे. मौके पर किस्टो सिंह, रोहनलाल, मोबिन, अशोक सिंह, वीरू महतो, दशरथ, सुजीत, विजय नंदन मिश्रा, आजाद, तुलसी, जलेश्वर, ओमप्रकाश मिश्रा, राजेंद्र, देवेंद्र शर्मा, देवनंदन उपस्थित थे.