Advertisement
जल्द मिलेगा जाम से निजात
अमानत पुल का पहुंच पथ बनाने का कार्य शुरू मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर एनएच 75 पर स्थित अमानत पुल का पहुंच पथ बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है. पहुंच पथ के निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. क्योंकि अभी अमानत नदी पर जिस पुल पर आवागमन हो […]
अमानत पुल का पहुंच पथ बनाने का कार्य शुरू
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर एनएच 75 पर स्थित अमानत पुल का पहुंच पथ बनाने का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है. पहुंच पथ के निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. क्योंकि अभी अमानत नदी पर जिस पुल पर आवागमन हो रहा है, वह पुल वन लेन का है और इसका निर्माण ब्रिटिश जमाने में हुए था.
1942 में कुमार धोबी कंस्ट्रक्शन ने इस पुल का निर्माण कराया था. लेकिन बढ़ते आवागमन को देखते हुए इस पुल के बगल में टु लेन पुल का निर्माण कराया गया है. पुल का निर्माण कार्य लगभग छह माह पहले पूर्ण हो चुका है. लेकिन पहुंच पथ नहीं होने के कारण पुल पर आवागमन शुरू नहीं हो पा रहा था.
इधर वन लेन पुल होने के कारण आये दिन अमानत पुल पर जमा लगा रहता था. एक आंकड़े के मुताबिक औसतन प्रतिदिन सात से आठ घंटे पुल पर जाम लगा रहता था, इससे न सिर्फ लोगों को समय बर्बाद होता था. बल्कि प्रतिदिन एक अनुमान के मुबताबिक 10 हजार से अधिक का ईंधन भी बर्बाद होता था. पहुंच पथ का निर्माण इसलिए नहीं हो पा रहा था, क्योंकि पुल का जो पहुंच पथ था वह रैयती प्लांट था, जिसका भूमि अधिग्रहण होना था.
लेकिन इस प्रक्रिया में काफी विलंब हो गया था. इस मामले में पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने सक्रियता दिखायी. उन्होंने प्रक्रिया को पूर्ण कर अविलंब इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ. पड़वा के बीडीओ सुरेद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार से काम शुरू हो गया है. जो सरकारी भूमि है उस पर कार्य शुरू किया गया है.
भूमि अधिग्रहण के बाद भूस्वामियों को जो राशि मिलेगी, उसका भी निर्धारण कर दिया गया है. अब कहीं कोई गतिरोध नहीं है. एक सप्ताह के अंदर टू लेन पुल पर भी आवागमन शुरू हो जायेगा. इस मौके पर एनएच 75 के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, एसडीओ ओमप्रकाश सिंह, कनीय अभियंता अशोक कुमार, संवेदक शैलेंद्र सिंह, एसआइ सुदामा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement