मेदिनीनगर : वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले चुनाव में किसी एक दल या प्रत्याशी को 75 प्रतिशत से अधिक मत मिले हैं, वैसे मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे बूथों की प्रशासन द्वारा सूची तैयार की जा रही है.
गुरुवार को डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा व पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने चुनाव के पूर्व होने वाली तैयारी व विधि व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान बीडीओ और थाना प्रभारी को कई दिशा- निर्देश भी दिया गया. कहा गया कि मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसके लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए सभी बीडीओ से गांव स्तर पर कमेटी गठित कर रिपोर्ट देने को कहा गया था. बैठक में इसकी समीक्षा की गयी.
बैठक में डीडीसी बिंदेश्वरी ततमा, एडीएम लालचंद डाडेल, एसडीओ रंजीत लाल, शिवनारायण यादव, डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी, डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार व सभी प्रखंड के बीडीओ व थानेदार मौजूद थे. बैठक में डीसी ने निर्देश जारी किया कि प्रधान जिला जज, डीसी और एसपी के वाहन में ही वीआइपी लाइट लगी रहेगी. इसके अलावा यदि किसी अफसर के सरकारी वाहन में वीआइपी लाइट लगी है, तो उसे हटाने को कहा गया है.