Advertisement
सेमिनार व प्रांतीय अधिवेशन 14 व 15 को
मेदिनीनगर : किसानों व खेतिहर मजदूरों की दशा बदले तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो, इसे लेकर दो दिवसीय सेमिनार सह प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 14 व 15 मई को गांधी स्मृति टाउन हॉल में किया गया है. यह जानकारी झारखंड मजदूर किसान यूनियन के संयोजक हेमंत कुमार दास ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. […]
मेदिनीनगर : किसानों व खेतिहर मजदूरों की दशा बदले तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो, इसे लेकर दो दिवसीय सेमिनार सह प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन 14 व 15 मई को गांधी स्मृति टाउन हॉल में किया गया है. यह जानकारी झारखंड मजदूर किसान यूनियन के संयोजक हेमंत कुमार दास ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. मौके पर समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव, श्यामबिहारी राय, राजस्थान मजदूर किसान यूनियन के प्रभात कुमार सिन्हा, आइकोन के वीरेन लोगो, नरेगा वाच के जेम्स हेरेंज, प्रशांत सिंह, विकास दुबे, गोपाल जी सहाय सहित अन्य लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश के किसानों व मजदूरों की स्थिति बदहाल है. दो दिवसीय सेमिनार सह अधिवेशन में किसानों की बदहाल स्थिति में सुधार हो, इसके लिए मंथन किया जायेगा और प्रस्ताव पारित होगा.
इस प्रस्ताव के अनुरूप कार्य किया जायेगा. सरकार बड़े उद्योगपतियों को जरूरत पड़ने पर राहत देती है. लेकिन यह देखा जाता है कि छोटे स्वरोजगारी को आर्थिक रूप से मदद करने की बजाये उन्हें सजा दी जाती है. सेमिनार में किसानों, मजदूरों, स्वरोजगारियों के बैंक ऋण माफ करने, बजट का 60 प्रतिशत ग्रामीण विकास पर खर्च करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने,मनरेगा मजदूरों को एक वर्ष में 200 दिन काम देने सहित 11 मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जायेगा. दो दिवसीय सेमिनार आठ सत्र में संपन्न होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement