Advertisement
संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें
मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगरभवन में पलामू प्रमंडल के स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की. समीक्षा […]
मेदिनीनगर : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचे, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगरभवन में पलामू प्रमंडल के स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पलामू में लड़कियों की संख्या घट रही है.
विभाग के पास जो आंकड़ा है, उसके मुताबिक यहां 1000 पुरुष पर 947 महिलाएं है. घट रहे लिंगानुपात चिंता का विषय है. इसे लेकर जागरूकता के साथ साथ इलाके में जो भी अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे है. उसकी नियमित जांच पर जोर दिया गया. मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि जांच पूरी सक्रियता के साथ होनी चाहिए. जांच के नाम पर केवल खानापूरी नहीं होनी चाहिए. बैठक में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को कहा गया. बताया गया कि प्रमंडल में जो भी स्वास्थ्य केंद्र है, उसमें माह में कम से कम तीन संस्थागत प्रसव कराया जाये.
जो महिलाएं प्रसव के लिए केंद्र में भरती हो, उनका एक भी पैसा खर्च न हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्हें घर से लाने से पहुंचाने तक का खर्च विभाग उठायेगा. साथ ही दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा. ताकि संस्थागत प्रसव का बढ़ावा मिले. इससे जच्चा-बच्चा भी सुरक्षित रहेंगे. जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत यह कार्य करने को कहा गया है. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में दो-दो ममता वाहन उपलब्ध कराया जाये. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि अभी सभी पंचायतों में ममता वाहन उपलब्ध नहीं है. लक्ष्य के अनुसार सभी पंचायतों में ममता वाहन उपलब्ध हो, इसके लिए प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया.जिला प्रशासन से संपर्क कर इसे लेकर अखबार में विज्ञापन निकालने को कहा गया.
बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सहिया को प्रोत्साहन राशि ससमय नहीं मिल पा रहा है. इस पर विभागीय सचिव ने नाराजगी जतायी. मंत्री ने कहा कि सहियाओं को समय पर प्रोत्साहन राशि मिले, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2015 में एनआरएचएम के तहत होने वाले बहाली को लेकर विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन अभी तक इसके अनुरूप कार्य नहीं हो पाया है. जिन पदों पर बहाली होनी है, उसकी प्रक्रिया 31 मई तक पूरा कर लेने को कहा गया. बताया गया कि इसके तहत पलामू में 71 बहाली होनी है. बैठक में सदर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी चर्चा की गयी.
मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जो भी आवश्यकता है उसके बारें में बताये पर संसाधन की कमी बताकर स्वास्थ्य सेवा को प्रभावित नकरें. आवश्यकता के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, अभियान के निदेशक केएन झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय, पलामू के सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा, गढवा, लातेहार के सिविल सर्जन, पलामू के डीपीएम प्रवीण कुमार सिंह, प्रमंडल के सभी प्रभारी चिकित्सा प्रभारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement