Advertisement
ग्रामीणों ने शव के साथ किया रोड जाम
पाटन : नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पाटन-पदमा मुख्य मार्ग पर अखरा के समीप ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जाम रहा. जाम करने वाले हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर डीएसपी हीरालाल रवि पहुंच कर लोगों […]
पाटन : नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पाटन-पदमा मुख्य मार्ग पर अखरा के समीप ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक जाम रहा. जाम करने वाले हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम स्थल पर डीएसपी हीरालाल रवि पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा, जिसके बाद जाम को हटा.
क्या है मामला : गत 22 अप्रैल को महुलिया गांव में अमीन खलीफा व उसकी पत्नी झुनी बीबी के साथ मारपीट की गयी थी. इस घटना में अमीन खलीफा गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसने गांव के ही रजाक खलीफ, गफूर खलीफा, टुनटुन खलीफा, जौहरी बीबी व मौसमा खातून पर आरोप लगाया था कि जमीन विवाद में उसके साथ जमकर मारपीट की गयी थी.
दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया था. किसी तरह अमीन वहां से भाग कर थाना पहुंचा था और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बाद में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और रविवार को शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
उनका आरोप था कि नावाजयपुर के थाना प्रभारी भिखारी राम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि अमीन खलीफा के शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि लोगों का कहना था कि जब सड़क जाम किया गया, तब पुलिस दबाव में आकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement