Advertisement
भूमि विवाद में हुई थी प्रयाग भुइयां की हत्या
मेदिनीनगर : नावाबाजार थाना क्षेत्र के ताली गांव के प्रयाग भुइयां की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई. पलामू पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि तीन फरार है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि फरार […]
मेदिनीनगर : नावाबाजार थाना क्षेत्र के ताली गांव के प्रयाग भुइयां की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई. पलामू पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि तीन फरार है. पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि फरार तीन आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
10 अप्रैल की रात में प्रयाग भुइयां की हत्या की गयी थी. वह मजदूरी का काम करता था. गोतिया के साथ उसका जमीनी विवाद चल रहा था. घटना की शाम वह मजदूरी कर वापस लौटा था.
उसके बाद वह अपनी आदत के अनुसार प्रयाग संजय ठाकुर के दुकान पर शराब पीने गया था. उस दिन उसके था गांव के मुनारिक सिंह को देखा गया था. प्रयाग व मुनारिक दोनों साथ में शराब पीने के बाद दोनों ने यह तय किया कि गांव से कुछ दूर पर स्थित दरगाही टोला में जाकर गांजा पियेंगे. यह बात दुकान पर आया बैजनाथ भुइयां ने सुन ली. एसपी श्री माहथा ने बताया कि बैजनाथ भुइयां का विवाद प्रयाग के साथ चल रहा था. उसने सोचा कि यह अच्छा मौका है. प्रयाग को मारने का क्योंकि वह नशा में है और गांजा पीने दरगाही टोला जा रहा है. रात में वहां सुनसान रहता है.
इसलिए उसे मारने के बाद किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा. एसपी ने बताया कि बैजनाथ घर गया और अपने साथ अजय भुइयां, मदन भुइयां व उपेंद्र उर्फ सिताबी भुइयां को साथ लेकर दरगाही टोला की ओर जाने लगा. इसी बीच प्रयाग भुइयां उनलोगों को मिल गया. उपेंद्र ने पहले टांगी से उस पर वार कर दिया, इसके बाद अन्य आरोपियों ने भी उसके साथ मारपीट की.
जब वह बेहोश हो गया, तो उसका गला काट दिया. एसपी ने बताया कि प्रयाग के साथ मुनारिक सिंह था, उसे आरोपियों ने कुछ देर अपने साथ रखा था. बाद में यह धमकी देकर छोड़ा था कि यदि कहीं मुंह खेाला, तो अंजाम प्रयाग भुइयां जैसे ही होगा. प्रयाग भुइयां की हत्या के बाद इसके उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने पुलिस उपाधीक्षक हिरालाल रवि के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
इस टीम में नावाबाजार थाना प्रभारी रामाधार चौधरी, विश्रामपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, अशोक कुमार राय व सअनि जवाहर मंडल शामिल थे. डीएसपी श्री रवि के नेतृत्व में टीम ने इस हत्याकांड का उदभेदन किया. इसमें एक आरोपी बैजनाथ भुइयां की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष तीन आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement