Advertisement
एक माह से डीइओ कक्ष में लटका है ताला
मेदिनीनगर. पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पिछले एक माह से ताला लटका हुआ है. डीइओ मीना राय का तबादला 15 अप्रैल को सरकार ने कर दिया था. सरकार के अवर सचिव ने पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रभार नहीं मिलने पर संबंधित पदाधिकारी स्वत: प्रभार ग्रहण कर सकते हैं. पलामू […]
मेदिनीनगर. पलामू जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पिछले एक माह से ताला लटका हुआ है. डीइओ मीना राय का तबादला 15 अप्रैल को सरकार ने कर दिया था. सरकार के अवर सचिव ने पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया था कि प्रभार नहीं मिलने पर संबंधित पदाधिकारी स्वत: प्रभार ग्रहण कर सकते हैं. पलामू आरडीडीइ रामयतन राम को पलामू डीइओ को प्रभार मिला है.
मीना राय ने प्रभार नहीं दिया. 31 मार्च के बाद आरडीडीइ रामयतन राम प्रभारी डीइओ के रूप में एक अप्रैल को स्वत: प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने अलग से इश्यू रजिस्टर खोल कर बगल के रूप में काम करते हैं. कक्ष में कई शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका बंद होने के कारण सातवां वेतन निर्धारण का कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा कई जरूरी कार्य का रजिस्टर कक्ष में बंद पड़ा हुआ है. आरडीडीइ ने डीसी व एसडीओ से ताला खुलवाने को लेकर मिले थे. इसके बाद भी कोई कारवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement