हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज में स्थिति सामान्य है. शनिवार को उपद्रवी तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. सात दुकानों को फूंक डाला था. इस घटना के बाद रविवार को हरिहरगंज की सभी दुकानेंबंद रही. मामले में दोनों गुटों के नौ-नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक हरिहरगंज में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. रविवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें शांति व सौहार्द्र बनाये रखने का निर्णय लिया गया.
एसपी श्री सिंह हरिहरगंज में कैंप कर रहे हैं. रविवार को हरिहरगंज पुलिस छावनी में तब्दील था. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.
बैठक में जुटे प्रभावित पक्ष के लोगों का कहना था कि सुरक्षा मिलनी चाहिए, साथ ही उचित मुआवजा. इस पर प्रशासन द्वारा यह भरोसा दिलाया गया कि सरकारी मापदंड के मुताबिक मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. इस बीच रविवार को हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव ने घटना के संबंध में एसपी से भी जानकारी ली.