Advertisement
विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी
नप अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवास व शौचालय जांच का दिया निर्देश जांच में दोषी पाये जानेवालों पर होगी कानूनी कार्रवाई विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. किसी भी विकास योजना में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हमारी नियत, नीति व निर्णय […]
नप अध्यक्ष ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवास व शौचालय जांच का दिया निर्देश
जांच में दोषी पाये जानेवालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि विकास योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. किसी भी विकास योजना में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. हमारी नियत, नीति व निर्णय जनता की भलाई के लिए है.
हमारा स्पष्ट मानना है कि विकास न्याय के साथ होना चाहिए. विकास में सबकी सहभागिता भी होनी चाहिए. हलीमा बीबी आज अपने कोशियर स्थित आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रही थी. उन्होंने कहा कि नप क्षेत्र में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों में ग्रामीणों ने अनिमितता की शिकायत की है. ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में जांच के आदेश दिये गये हैं. कार्यपालक पदाधिकारी को जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है.कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया है कि 15 दिन के अंदर आवास व शौचालय का जांच कर जांच प्रतिवेदन व स्थलीय सत्यापन से अवगत कराये.
इतना ही नहीं कार्यपालक पदाधिकारी को जांच में दोषी पाये जाने वाले लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है. हलीमा बीबी ने कहा कि अगर ग्रामीणों का आरोप सही साबित हुआ और जांच में गलती पायी गयी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. अध्यक्ष हलीमा बीबी ने विश्रामपुर नगर परिषद के संपूर्ण विकास के लिए क्षेत्र वासियों से सहयोग देने का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी योजना में लापरवाही व भ्रष्टाचार की जानकारी किसी को मिलती है, तो तत्काल उन्हें सूचित करें. जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement