14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस समारोह 23 को

युवाओं के नेतृत्व में होगा शहीद-ए-आजम का शहादत दिवस कार्यक्रम मेदिनीनगर : मंगलवार को शहादत समारोह समिति की बैठक जेलहाता स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस 23 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहादत दिवस को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की […]

युवाओं के नेतृत्व में होगा शहीद-ए-आजम का शहादत दिवस कार्यक्रम
मेदिनीनगर : मंगलवार को शहादत समारोह समिति की बैठक जेलहाता स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहादत दिवस 23 मार्च को मनाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में शहादत दिवस को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. तय किया गया कि शहादत दिवस की तैयारी की जिम्मेवारी युवाओं को दी जायेगी. युवाओं के देखरेख में ही शहादत समारोह का संचालन होगा. बैठक में शहादत समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. इसके तहत 23 मार्च की सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.
शाम में शिवाजी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. पंजाब से भांगड़ा नृत्य व नाटक मंडली के अलावा बिहार से परिवर्तन गायन मंडली के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. बैठक में शैलेंद्र ने कहा कि पिछले कई वर्ष से शहरवासियों के सामूहिक प्रयास से शहीदों को याद करने की यह परंपरा चली आ रही है. इसमें समाज के सभी वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. समिति का यह प्रयास है कि शहादत समारोह के बहाने न सिर्फ भगत सिंह के विचारों को आमजनों तक पहुंचायें, बल्कि समाज में एक शुद्ध सांस्कृतिक चेतना विकसित करें. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहादत समारोह समिति में शामिल युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी है
कार्यक्रम की सफलता के लिए गठित संचालन समिति में में सैकत चटर्जी, राजन सिन्हा, रविशंकर, राजीव रंजन, अजीत कुमार पाठक, मुकेश विश्वकर्मा, चंदन कुमार, विनीत प्रताप सिंह, विकास कुमार पप्पू, संजीत प्रजापति, अमन चक्र, गणेश रवि, अजीत ठाकुर, वंदना कुमारी आदि को शामिल किया गया है. बैठक में उपेंद्र कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार, आलोक वर्मा, शैलेंद्र अग्रवाल, राजीव कुमार, सतीश कुमार के अलावा संचालन समिति के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें