14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को भी कानून की जानकारी होना जरूरी

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मेदिनीनगर : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संत मरियम आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफ्फुल कुमार ने की. मौके पर विद्यार्थियों को मानवधिकार दिवस के प्रायोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने […]

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मेदिनीनगर : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने संत मरियम आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफ्फुल कुमार ने की. मौके पर विद्यार्थियों को मानवधिकार दिवस के प्रायोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि लोगों को एक-दूसरे के जीवन शैली में साथ देना चाहिए. यह जरूरी है कि किसी के साथ भेदभाव का कहीं अवसर पर प्रदान नहीं हो, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. लोगों का सम्मान निहित रहे, इसके लिए कानून में प्रावधान है.
इसके विपरीत यदि कोई व्यक्ति समाज में चलने का प्रयास करता है, तो उसे कानून के मुताबिक दंड देने का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच विधिक जागरूकता शिविर आयोजित करने का औचित्य यह है कि बच्चों में शुरू से ही समाज के प्रति जागरूकता लायी जा सके. आज के बच्चे कल के समाज के भविष्य है. ऐसे स्थिति में बच्चों में कानूनी जानकारी का होना जरूरी है. मौके पर रेलवे मजिस्ट्रेट राजीव त्रिपाठी ने बच्चों को कानून के संबंध में अधिकार और जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि लोगों में अधिकार के साथ उनके दायित्व का भी बोध होना चाहिए. इससे समाज में एक विशेष वातावरण बनता है. मौके पर जेएम प्रथम श्रेणी विक्रांत रंजन, रोहित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. उपस्थित बच्चों ने कानून से संबंधित कुछ जानकारी जाननी चाहिए, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने उन्हें बताया.संचालन विद्यालय के प्राचार्य आदर्श देव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें