11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतों को परिधि में बांधना उचित नहीं : नामधारी

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनी मेदिनीनगर : झारखंड प्रांतीय रविदास महासभा के पलामू इकाई द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 640 वीं जयंती मनायी गयी. इसे लेकर महासभा द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पंपूकल के पास स्थित संत रविदास भवन में पहुंचा, यहां समारोह का आयोजन […]

संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनी
मेदिनीनगर : झारखंड प्रांतीय रविदास महासभा के पलामू इकाई द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास की 640 वीं जयंती मनायी गयी. इसे लेकर महासभा द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पंपूकल के पास स्थित संत रविदास भवन में पहुंचा, यहां समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन राज्य के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने किया.
समारोह में पूर्व स्पीकर श्री नामधारी ने कहा कि संतों को किसी परिधि में बांधना उनके प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होता. संत पूरे समाज के होते हैं. इसलिए संतों के प्रति सभी के मन में सम्मान व आदर का भाव होना चाहिए. संत रविदास ने प्रतिकूल परिस्थितियों में भी समाज में एक अपनी एक अलग पहचान बनायी. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को यह सोचना चाहिए कि परिस्थितियां कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हो लेकिन आगे का रास्ता बंद नहीं होता, यदि मन में समाज के लिए कुछ करने की तमन्ना है, तो मंजिल जरूर मिलती है.
समाज के निर्माण में संतों की भूमिका है. संत रविदास की जयंती पर संकल्प लेना चाहिए. क्योंकि पवित्रता के पहचान संकल्प से होती है. संकल्प की पवित्रता तभी तक बरकरार रहती है जब तक उसका कोई विकल्प न ढूंढा जाये. इसलिए लोगों को चाहिए कि समाज में जो भी बुराइयां हैं, उसे खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करें, तभी इस तरह के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी. श्री नामधारी ने संत रविदास के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. पलामू जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी ने कहा कि समाज में बेहतर वातावरण तैयार हो, इसके लिए कार्य करने की जरूरत है.
संत रविदास में पूरे मानव समाज के लिए काम किया. उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि ईश्वर के यहां कर्म को ही प्रधानता मिलती है. इसलिए सभी को अपने जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए. कर्म से ही व्यक्ति महान बनता है. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ सीमा, डॉ एसके रवि, भिखारी राम, सरयू राम, ददन राम, नागेंद्र कुमार, मोती राम, निर्मला कुमारी, सुदेशवर राम, विमला कुमारी, सत्येंद्र कुमार, विनोदकुमार दास, संजीत कुमार, लव कुमार, कन्हाई राम, जुगलकिशोर राम, घुरा राम, भोला राम,जानकी देवी, चंदा देवी, रामनिवास राम, लीलेश्वर राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
शोभायात्रा का स्वागत किया गया : संत रविदास के जयंती के अवसर पर रविदास महासभा द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा अंबेडकर पार्क से शुरू होकर छहमुहान, जिला स्कूल चौक,मुख्य डाकघर, संदीक मंजिल चौक होते हुए बेलवाटीका चौक पर पहुंचा जहां गुरुद्वारा के निकट गुरुसिंह सभा द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में इंद्रसिंह ठकराल, उपेंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह, चंदनपाल सिंह, मनप्रीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें