Advertisement
परीक्षा केंद्र हटाने का विरोध, रोड जाम
सतबरवा (पलामू) : पलामू के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय से इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र हटाये जाने के विरोध में गुरुवार को परीक्षार्थी और अभिभावक सड़क पर उतर आये. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के समीप रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इनका साथ झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने भी दिया. आक्रोशित लोगों […]
सतबरवा (पलामू) : पलामू के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय से इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र हटाये जाने के विरोध में गुरुवार को परीक्षार्थी और अभिभावक सड़क पर उतर आये. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के समीप रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.
इनका साथ झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने भी दिया. आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के तीनों विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीडीओ उज्ज्वल सोरेन तथा ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो के आश्वासन के बाद दोपहर 12:30 बजे जाम हटा लिया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. जाम के दौरान सैकड़ों वाहन फंसे रहे.
मेदिनीनगर में बनाया गया परीक्षा केंद्र : सतबरवा प्रखंड के इंटर के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मेदिनीनगर में बनाया गया है. इसी को लेकर परीक्षार्थियों व अभिभावकों समेत राजनीतिक दल के लोगों में नाराजगी है.
इसको लेकर 15 दिनों से आंदोलन चल रहा है. गुरुवार को जाम का नेतृत्व कर रहे झाविमो अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में होने से परीक्षार्थियों को मानसिक तथा आर्थिक परेशानी होगी.
इस मौके पर सतीश सिंह चेरो, सिकंदर भुइयां, रामनाथ पाठक, विकास राम, अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार राम, राजेंद्र सिंह ,अरुण कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement