Advertisement
पंचायत 12, सचिव हैं दो कार्य प्रभावित
मुखियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर सचिव की मांग की हैदरनगर : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हैदरनगर पंचायत सचिवालय में हुई. बैठक में विकास कार्यों में गति लाने को लेकर पंचायत सचिव की आवश्यकता सभी ने बतायी. उन्होंने कहा कि 12 ग्राम पंचायतों के लिए सिर्फ दो ही पंचायत सचिव हैं. इससे मनरेगा, पीएम […]
मुखियों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर सचिव की मांग की
हैदरनगर : प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हैदरनगर पंचायत सचिवालय में हुई. बैठक में विकास कार्यों में गति लाने को लेकर पंचायत सचिव की आवश्यकता सभी ने बतायी. उन्होंने कहा कि 12 ग्राम पंचायतों के लिए सिर्फ दो ही पंचायत सचिव हैं. इससे मनरेगा, पीएम आवास सहित सभी विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. विकास कार्यों में देरी से पंचायत के मुखिया की छवी धूमिल होती है.
अधिकारी भी लगातार विकास कार्यों में गति लाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास हैंड ही नहीं है. पंचायतों में सचिव के बगैर किसी भी कार्य को करना बहुत मुश्किल हो रहा है.
सर्वसम्मति से इस संबंध में बीडीअो हैदरनगर, एसडीअो हुसैनाबाद, डीडीसी पलामू, पंचायती राज पदाधिकारी पलामू व उपायुक्त पलामू को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के मुखियाअों ने गुरुवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले मुखियों में परन राम, शफिउल्लाह खां, नागेंद्र मेहता समेत अन्य पंचायतों के मुखिया शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement