11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सुबह नौ बजे फहरेगा तिरंगा

पुलिस स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मेदिनीनगर : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त अमीत कुमार सुबह-9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और इसके बाद आम जनता को संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस स्टेडियम […]

पुलिस स्टेडियम में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
मेदिनीनगर : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में गुरुवार को गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह के मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त अमीत कुमार सुबह-9.05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे और इसके बाद आम जनता को संबोधित करेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस स्टेडियम में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा झांकी निकाली जायेगी.
झारखंड पुलिस, जिला बल, महिला पुलिस बल, गृहरक्षा वाहिनी के अलावा विभिन्न स्कूलों के एनसीसी व स्काउट गाइड परेड में भाग लेंगे. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों एवं महापुरुषों के प्रतिमा स्थल तथा प्रमुख स्थानों की साफ-सफाई नगर पर्षद द्वारा करायी गयी है. पुलिस स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह को लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस अवसर पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा पुलिस स्टेडियम में शाम छह बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालय के प्रतिभागियों का चयन किया गया है.चयनित विद्यालय के प्रतिभागी संस्कृति व देशभक्ति पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत करेंगे. बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें