13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी : कुलपति

छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह समारोह में उपस्थित कुलपति व अन्य. बेहतर शैक्षणिक विकास के साथ छात्रहित में होगा काम : राजीव मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. विवि छात्र संघ चुनाव में निर्वाची छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ […]

छात्र संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह

समारोह में उपस्थित कुलपति व अन्य.
बेहतर शैक्षणिक विकास के साथ छात्रहित में होगा काम : राजीव
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. विवि छात्र संघ चुनाव में निर्वाची छात्र प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. इसकी अध्यक्षता कुलपति डॉ अमरेंद्रनाथ ओझा ने की. संचालन डीएसडब्लू राकेश कुमार ने किया. पीजी विभाग के निर्वाची पदाधिकारी आरआर किशोर ने विवि छात्र संघ के पांचों पदों के लिए निर्वाचित अध्यक्ष राजीव रंजन देव पांडेय, उपाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी, सचिव धर्मेद्र विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव शिवपूजन कुमार सिंह, उप सचिव नेहा कुमारी को शपथ दिलायी गयी. पांचों छात्र प्रतिनिधियों को बुके व उपहार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर कुलपति डॉ ओझा ने कहा कि विवि छात्र संघ चुनाव में निर्वाची प्रतिनिधियों का बधाई दी. उन्होंने कहा कि विवि के स्थापना के बाद पहली बार छात्र संघ का चुनाव हुआ. उन्होंने कहा कि यह काफी ऐतिहासिक क्षण है. नौ वर्ष विवि का स्थापना का हुआ है. लंबे समय के बाद चुनाव हुआ. उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधि विवि के साथ मिल कर शैक्षणिक विकास करें. उन्होंने कहा कि पलामू में शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाकर विश्वविद्यालय के प्रगति के विकास के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावकों के सहयोग से विश्वविद्यालय विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. कुछ कमियां है, संसाधन का भी अभाव है, लेकिन इसमें बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण जरूरी है. विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. डॉ ओझा ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्ररेणास्रोत थे. उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विवि में विवेकानंद जयंती मनायी जायेगी. मौके पर प्रोवीसी डॉ विजय कुमार सिंह, प्रोक्टर बंसत कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह, वित्त पदाधिकारी अश्विनी वैद्य, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, फैयाज अहमद, चंदन कुमार, सचिन कुमार सहित कई विद्यार्थी परिषद के छात्र व पदाधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी रजिस्टार गंगा प्रसाद सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें