Advertisement
उज्ज्वला गैस वितरण मापदंड के अनुसार नहीं : रामेश्वर
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद में उज्ज्वला गैस वितरण मापदंड के अनुसार नहीं किया जा रहा है. स्थानीय स्वामी इंडेन द्वारा इस योजना के तहत सभी मापदंडों को ताक पर रखकर गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है. उक्त बातें नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कही. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में 22 पंचायत व नगर पंचायत […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद में उज्ज्वला गैस वितरण मापदंड के अनुसार नहीं किया जा रहा है. स्थानीय स्वामी इंडेन द्वारा इस योजना के तहत सभी मापदंडों को ताक पर रखकर गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है. उक्त बातें नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कही. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में 22 पंचायत व नगर पंचायत में 13 वार्ड हैं.
उक्त सभी क्षेत्रों से कितने बीपीएल धारी को कनेक्शन दिया गया है, इसकी सूचना अप्राप्त है. वितरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी नहीं दी जाती है. पदाधिकारियों की मिलीभगत से वास्तविक लाभुकों को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है. सरकार की इस अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है. यदि इसकी जांच की जाय तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement