Advertisement
कूप में मिली दो महिलाओं की लाश, हत्या की आशंका
दोनों 22 दिसंबर से थीं लापता, दोनों का एक दूसरे से कोई रिश्ता नहीं घटना से गांव में दहशत का माहौल हैदरनगर,पलामू : थाना के पथलौटिया गांव के दक्षिण सिंचाई कूप से गांव की ही गीता कुमार (20) व प्रमिला देवी (30) का शव हैदरनगर पुलिस ने बरामद किया है. प्रमिला देवी व गीता कुमारी […]
दोनों 22 दिसंबर से थीं लापता, दोनों का एक दूसरे से कोई रिश्ता नहीं
घटना से गांव में दहशत का माहौल
हैदरनगर,पलामू : थाना के पथलौटिया गांव के दक्षिण सिंचाई कूप से गांव की ही गीता कुमार (20) व प्रमिला देवी (30) का शव हैदरनगर पुलिस ने बरामद किया है. प्रमिला देवी व गीता कुमारी गुरुवार 22 दिसंबर से लापता थीं. परिजनों के मुताबिक, प्रमिला का दिमागी संतुलन विगत चार पांच माह ने खराब था. उसका इलाज भी कराया जा रहा था. जबकि गीता 22 दिसंबर को साग खोंटने 12 बजे दिन में अपने घर से खेत में गयी थी.
दोनों एक जगह कैसे पहुंची यह जांच का विषय है. क्योंकि दोनों का एक दूसरे के साथ कोई संबंध नहीं है. दोनों अलग अलग परिवार की हैं. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जतायी है.
दोनों शवों के गले पर चोट के निशान भी हैं. हुसैनाबाद के एसडीपीओ मनोज कुमार महतो व हैदरनगर थाना के एएसआइ कौलेश्वर लोहरा ने घटना स्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद भेज दिया है. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. एक साथ दो महिलाएं किस परिस्थिति में वहां पहुंची यह भी जांच का विषय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement