Advertisement
आश्वासन के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने खोला ताला
लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ व सीओ 15 दिनों में स्थिति सुधारें नहीं तो फिर तालाबंदी बारियातू : प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की सूचना के बाद बुधवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता व प्रभारी अंचलाधिकारी अमर जोन आइंद बारियातू पहुंचे. यहां प्रमुख महाबीर उरांव समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से वार्ता की. लोगों को […]
लोगों को समझाने पहुंचे बीडीओ व सीओ
15 दिनों में स्थिति सुधारें नहीं तो फिर तालाबंदी
बारियातू : प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की सूचना के बाद बुधवार को प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता व प्रभारी अंचलाधिकारी अमर जोन आइंद बारियातू पहुंचे. यहां प्रमुख महाबीर उरांव समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से वार्ता की. लोगों को समझाया. आश्वासन भी दिया. इसके बाद लोगों ने ताला खोला. गौरतलब है कि मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड व अंचल कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पर ताला जड़ दिया था.
लोगों ने अधिकारियों को बताया कि प्रखंड के सभी कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटर बालूमाथ में ही रहते हैं. ऑपरेटरों ने तो वहां दुकान खोल रखा है. वहीं से सारे कार्य संपादित करते हैं. पंचायत सेवक भी सचिवालय नहीं आते. जिस दिन आते हैं उस दिन पूरे सप्ताह की उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी फेबियानुस टोप्पो पर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात कही. पंचायत प्रतिनिधियों ने इंदिरा आवास व अन्य योजनाओं की लंबित राशि के भुगतान के लिये उचित पहल की मांग की. बीडीओ ने लिपिक राजीव रंजन को 15 दिनों के भीतर अभिलेख के साथ राशि भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया.
सीओ ने कहा कि अब सोमवार व शुक्रवार को राजस्व कर्मचारी यहां कार्य करेंगे. कोई भी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना उच्चाधिकारी को दें. कार्रवाई की जायेगी.
प्रमुख श्री उरांव ने कहा कि अगले 15 दिनों तक कार्यालय का कार्य व्यवस्थित नहीं हुआ तो फिर से प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर पंसस आनंद राज, लुधेश्वर गंझू, जितू उरांव, कामेश्वर उरांव, भाजपा मंडल सह बीस सूत्री अध्यक्ष लव कुमार सिंह जेविएम प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement