Advertisement
मतदानकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव सात दिसंबर को होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. सोमवार को जीएलए कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे की देख रेख में शिक्षकों एवं कार्मचारियों कोचुनावी प्रशिक्षण दिया गया. […]
मेदिनीनगर : नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव सात दिसंबर को होना है. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. सोमवार को जीएलए कॉलेज में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे की देख रेख में शिक्षकों एवं कार्मचारियों कोचुनावी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक डॉ एसके मिश्र व ओमप्रकाश तिवारी ने शिक्षकों व कर्मचारियों को छात्र संघ चुनाव में मतदान संपन्न कराने की जानकारी दी. बताया कि मतदान की सारी प्रक्रिया सरल तरीके से समझने के बाद ही मतदान संपन्न कराने में आसानी होगी.
प्रशिक्षण में जो भी बातें बताये जा रही हैं, उसे समझने की जरूरत है. प्रशिक्षण के दौरान मतपेटी, मतपत्र, नामांकन सहित अन्य चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. प्रभारी प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ जयगोपालधर दुबे ने कहा कि छात्र संघ चुनाव 2016 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है. चुनाव की सफलता को लेकर कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मतदान से पहले प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्राचार्य डॉ दुबे ने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपील की. प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण के दौरान मतदानकर्मियों को मतदाता सूची में नाम देखने, मतदाताओं का परिचय पत्र जांच करने, मतपत्र मोड़ने, मतदान पेटी सील करने सहित चुनाव की सभी प्रक्रिया की तकनीकि एवं सैद्धांतिक जानकारी दी. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कुमार वीरेंद्र, डॉ विमल कुमार सिंह, डॉ आरके झा, डॉ मंजु सिंह, डॉ विभेष चौबे, मिथिलेश पांडेय, रमेश सिंह, अरुण तिवारी, देवेश शर्मा, सत्येंद्र अग्रवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement