चैनपुर (पलामू). भाजपा युवा नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि कांग्रेस घोटला की सरकार रही है. इसके शासनकाल में आम जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है. आनेवाले चुनाव में देश की जनता उखाड़ फेंकने का काम करेगी. श्री नामधारी चैनपुर के कल्याणपुर स्कूल परिसर में एक नोट कमल पर वोट आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दुबे व संचालन भोला पांडेय ने किया. श्री नामधारी ने कहा कि झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार में रहते हुए बोलने की हिम्मत दिखायी.
श्री दुबे इसके लिए बधाई के पात्र है. उन्होंने कहा कि देश की जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद आसीन करेंगी. उन्होंने आमजनों से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को अपना पूर्ण सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर मुक्तेश्वर पांडेय ने सभा को संबोधित किया. मौके पर भाजपा महामंत्री आनंद कुमार सिंह, जगनारायण पांडेय, सत्यानंद उर्फ मुन्ना शुक्ला, सुरेश चौधरी, विफन चौधरी, लालो चौधरी, बबलू तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.