Advertisement
चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी
चुनाव को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि प्रशासन तैयार मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ छात्र संगठन चुनाव को लेकर सक्रिय हो गये हैं. विभिन्न छात्र संगठन कॉलेजों में बैठक व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इधर विवि प्रशासन भी चुनाव को […]
चुनाव को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि प्रशासन तैयार
मेदिनीनगर : छात्र संघ चुनाव को लेकर नीलांबर-पीतांबर विवि द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के बाद विद्यालय प्रशासन के साथ-साथ छात्र संगठन चुनाव को लेकर सक्रिय हो गये हैं. विभिन्न छात्र संगठन कॉलेजों में बैठक व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इधर विवि प्रशासन भी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. मंगलवार को जीएलए कॉलेज में मत पेटी की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.
कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ जयगोपालधर दुबे ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी मत पेटियों को दुरुस्त किया जा रहा है. डॉ दुबे ने बताया कि चुनाव को लेकर के नौ बिंदुओं पर आधारित आचार संहिता उपलब्ध करायी गयी है. इसके तहत किसी भी प्रत्याशी या उनके व्यक्ति द्वारा महाविद्यालय के दीवार पर लेखन पूर्णत वर्जित होगा. पोस्टर वगैरह लगाने के लिए एक जगह निर्धारित की जायेगी. उसके इतर कहीं भी पेास्टरबाजी की मनाही है.
अंडर ग्रेजुएट छात्र जो कि 17 से 22 साल के हैं, वे चुनाव में भाग ले सकते हैं. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों तथा कॉलेज के छात्रों के लिए चुनाव लड़ने की अधिकतम आयु सीमा 21 से 24 , इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 17 से 23 तथा मेडिकल के छात्रों के लिए 17 से 24 साल निर्धारित है. शोध के छात्रों के लिए चुनाव लड़ने की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. आयु का निर्धारण नोमिनेशन भरने की प्रथम दिन से निर्धारित की जायेगी. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी संबंधित कॉलेज के नियमित छात्र होने चाहिए.
इनके लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य है. जीएलए कॉलेज में पहचान पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर तय की गयी है, जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, वे न तो चुनाव में भाग ले सकेंगे न ही मतदान कर पायेंगे. इसी तरह महिला कॉलेज व जेएस कॉलेज में भी चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता जारी कर तैयारी शुरू कर दी
गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement