Advertisement
महिलाओं का सम्मान ही विकास
पांकी में कन्या पूजन कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है पांकी : मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ अभियान के तहत चलायी जा रही पदयात्रा सोमवार की शाम पांकी पहुंची. मंगलवार को पांकी के हरिवंशनारायण उच्च विद्यालय,कन्या मध्य विद्यालय व शिशु विद्या मंदिर में कन्या पूजन किया गया. डीएसपी प्रभात रंजन […]
पांकी में कन्या पूजन
कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है
पांकी : मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा चलायी जा रही बेटी बचाओ अभियान के तहत चलायी जा रही पदयात्रा सोमवार की शाम पांकी पहुंची. मंगलवार को पांकी के हरिवंशनारायण उच्च विद्यालय,कन्या मध्य विद्यालय व शिशु विद्या मंदिर में कन्या पूजन किया गया. डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि कानून बना देने मात्र से ही बेटियों को नहीं बचाया जा सकता. इसके लिए आम लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. जागरूकता से ही बेटियों को बचाने का काम किया जा सकता है.
कन्या भ्रूण जघन्य अपराध है. इससे रोकने में सभी लोगों को सक्रियता के साथकार्य करना होगा. मां भारती सेवा ट्रस्ट ने जो अभियान चलाया है, वह काफी सराहनीय है. इसमें सभी लोगों को सहयोग करने की जरूरत है. संयोजक किसलय अलक्षेंद्र ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से ही हमारा राष्ट्र और समाज विकास होगा. भारत के संस्कृति में देवियों की पूजा शुरू से होती रही है. हमें भी उस संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत है.
बेटियां ही सृष्टि का आधार हैं.आज मानव जीवन अगर इस संसार में है, तो इसका में मुख्य रूप से नारी की ही भूमिका है. कहा भी गया है जिस देश में नारी की पूजा होती है. वहीं ईश्वर का वास होता है.आज भ्रूण हत्या जैसे मामले हो रहे हैं. यह काफी गंभीर मामला है. इस पर रोक लगाने काम किया जाना चाहिए और यह काम केवल एक व्यक्ति से नहीं होगा. बल्कि इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है. उन्होंने कहा कि बेटियों को बचाने की दिशा में काम करने की जरूरत है.
मौके पर पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार तिवारी, संत मरियम आवासीय विद्यालय के निदेशक अविनाश देव, जटाधारी प्रजापति, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह,बनारसी सिंह,गिरवर ठाकुर,प्रभु राम, बैजनाथ प्रसाद,वंदना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement