Advertisement
खेल से अनुशासन की सीख मिलती है : एसडीओ
मेदिनीनगर : पांकी रेाड बारालोटा स्थित लोटस एकडेमी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने किया. स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर एसडीओ श्रीमती सहाय ने कहा कि खेल व शिक्षा दोनों जीवन […]
मेदिनीनगर : पांकी रेाड बारालोटा स्थित लोटस एकडेमी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी नैंसी सहाय ने किया. स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया.मौके पर एसडीओ श्रीमती सहाय ने कहा कि खेल व शिक्षा दोनों जीवन के लिए जरूरी है. बदलते दौर में खेलों की भी महता बढी है. खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ अनुशासन व सामूहिक भावना का विकास होता है. संघर्ष करने की क्षमता मिलती है. इस तरह के आयोजन से प्रतिभा निखरती है. प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए.
युवा समाज सेवी सह डॉक्टर राहुल अग्रवाल ने कहा कि खेल शारीरिक व्यायाम है. इसका अर्थ विद्यार्थियों की पढ़ाई व एकाग्रता स्तर को बढ़ावा देना है. कहा भी गया है कि स्वस्थ्य शरीर में ही बेहतर विचार आते हैं. इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेल का भी उतना ही महत्व है जितना शिक्षा की. क्योंकि आज के दौर मे खेल के माध्यम से भी कैरियर बनाया जा सकता है. शहर थाना प्रभारी एसके मालवीय ने कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है. इससे प्रतिभा निखरती है. मौके पर स्कूल के विद्यार्थी दीपक राज, रोशन कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल की प्राचार्य कल्पना शर्मा ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. खेल हमें सक्रिय बनाती है ऊर्जा व ताकत देती है. खेलकूद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया.
कार्यक्रम का संचालन शशांक शेखर व सूर्यकांत कुमार ने किया. इस मौके पर टेलेंट शो के सचिव सूर्यकांत कुमार, ब्रजेश पांडेय, रजनीश मिश्रा, राकेश ठाकुर, रजनी सिंह, प्रो गिरीश शर्मा, शुभम सिंह, सीमा कुमारी, निमिसा , सौम्या, रिया, हरितीमा, रूबी सिंह, रिंकु सिंह, पल्लवी, अंशु, पवित्र, महेंद्र, संगीता सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement