मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने पाटन के कुम्हुआ निवासी मुकेश सिंह व ओमप्रकाश रवि को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस मिले हैं. थाना प्रभारी नोवेल कुजूर ने बताया कि मुकेश सिंह पाटन के राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह का भाई है. मुकेश सिंह के घर पर छापामारी कर उसे पकड़ा गया, जबकि उसकी निशानदेही पर ओमप्रकाश रवि की गिरफ्तारी हुई.
पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार महतो ने बताया कि मुकेश सिंह अवैध हथियार लेकर इलाके के लोगों को डराता-धमकाता था. उसका संबंध जेएलटी के गुड्ड सिंह के साथ भी था. उसने पुलिस के समक्ष बताया है कि गुड्ड के साथ उसकी रिश्तेदारी है. उसी की संगत में पड़ कर वह अपराध की दुनिया में आया. 2004 में भी वह जेल जा चुका है.
जेएलटी का गुड्ड सिंह को पांकी एसबीआइ के मैनेजर सहित तीन बैंककर्मियों के अपहरण के मामले में पकड़ा गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुकेश सिंह का जेएलटी के साथ क्या संबंध था, इसकी जांच कर रही है.