11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी का सबब बना रेलवे का चैनल

मेदिनीनगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर पलामू जिले में तैयारी जोरों पर चल रही है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे छठ घाट की सफाई व रास्ता समतल व साफ करने के लिए प्रशासन के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य सामाजिक के लोग सक्रिय हैं. मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र मे भी […]

मेदिनीनगर : सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर पलामू जिले में तैयारी जोरों पर चल रही है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मे छठ घाट की सफाई व रास्ता समतल व साफ करने के लिए प्रशासन के साथ साथ पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य सामाजिक के लोग सक्रिय हैं.
मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र मे भी प्रशासन के साथ साथ नगर पर्षद पूरी सक्रियता के साथ छठ की तैयारी में लगा है. कोयल नदी के छठ घाट की सफाई व धुलाई की जा रही है. सड़कों के किनारे उगे झाड़ियों को हटाया जा रहा है और कचरों को साफ किया जा रहा है. लोगों का मानना है कि छठ महापर्व पवित्रता,शुद्धता व स्वच्छता का प्रतीक है. लेकिन छठ व्रतियों की सुविधा के लिए जो तैयारी चल रही है, वह सिर्फ खानापूरी ही की जा रही है.
क्योंकि कोयल नदी किनारे जो छठ घाट है, वहां पर कई बड़े नाले का गंदा पानी नदी में गिरता है, इसे रोकने के लिए न तो नगर पर्षद कोई उपाय की है न ही प्रशासन. शिवाला घाट से लेकर पंपुकल छठ घाट तक आधा दर्जन से अधिक नालों का पानी नदी में गिरता है.
गुरुवार को पलामू के उपविकास आयुक्त रविशंकर वर्मा, सदर एसडीओ अरुण कुमार एक्का, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव,सहायक अभियंता विनय कुमार सिंह ने कोयल नदी तट स्थित सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इतना ही नहीं बेलवाटिका स्थित पंपूकल के पास जो छठ घाट है, वहां नई मुहल्ला, बेलवाटिका, रेडमा आदि जगहों से लोग छठ व्रत करने आते हैं. काफी संख्या में छठ व्रती उस घाट पर रात्रि जागरण भी करते हैं. इस छठ घाट तक जाने वाली जो गली है, उसके बीच से बड़ा सा नाला बहता है, जिसका गंदा पानी नदी में गिरता है.
सबसे बड़ा मुख्य सवाल यह है कि इस गली के नाले के ढकने के लिए जो स्लैब दिया गया है, वह कई जगहों पर टूट गया है. लोगों का कहना है कि छठ के दिन काफी भीड इस गली से गुजरती है. इस दौरान हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस हादसे को रोकने के लिए प्रशासन या नगर पर्षद ने कोई उपाय नहीं किया. इतना ही नहीं पुराना रांची रोड रेडमा से ओवर ब्रिज के नीच रेलवे ट्रैक पार कर लोग शहर में आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें