Advertisement
रेलवे यात्री से लूटपाट, चार गिरफ्तार
मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन से घर जा रहे यात्रियों से दिनदहाड़े लूटपाट की गयी. इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे थाना प्रभारी मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर चंद्रभान राम, एसआइ विनोद कुमार आदि ने भुक्तभोगी यात्रियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया. […]
मेदिनीनगर : डालटनगंज रेलवे स्टेशन से घर जा रहे यात्रियों से दिनदहाड़े लूटपाट की गयी. इस घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे थाना प्रभारी मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर चंद्रभान राम, एसआइ विनोद कुमार आदि ने भुक्तभोगी यात्रियों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार किया. जिन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें रवि कुमार, पिंटु, अमित कुमार व चंदन कुमार का नाम शामिल है. यह घटना गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे की है. भुक्तभोगी पांकी रेडमा निवासी नितिन प्रभाकर शक्तिपूंज एक्सप्रेस से उतर कर अपने घर जा रहा था.
प्लेटफार्म पार होने के बाद जैसे ही रेलवे लाइन पर पहुंचा, तो पहले से वहां खड़े चार युवकों ने उसे घेर लिया. पिस्तौल देखा कर नितिन के पॉकेट से नकद तीन हजार 50 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, आधार कार्ड लूट लिया. घटना के बाद चार युवक फरार हो गये. भुक्तभोगी नितिन ने घटना की जानकारी रेल थाना को दी.रेल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के पास से लूटी गयी राशि व अन्य सामान बरामद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement