मेदिनीनगर : गुरुवार को पलामू प्रमंडीलय आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. सदर अस्पताल में पसरी गंदगी को देख कर आयुक्त श्री एक्का गुस्सा उठे. आयुक्त ने सिविल सर्जन डॉ हेमंत कुमार से यह जानना चाहा कि पूरे देश में स्वच्छता अभियान चल रहा है, फिर भी सदर अस्पताल में उसका असर क्यों नहीं दिख रहा है. क्या इस अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए बाहर से लोग आयेंगे. जब सफाई की व्यवस्था दुरुस्थ नहीं हो रही है, तो और व्यवस्था का क्या हाल होगा.
सदर अस्पताल में बीमार व्यक्ति इलाज कराने आता है, लेकिन यहां जो गंदगी का आलम है उसमें तो स्वस्थ्य व्यक्ति भी बीमार हो घर जायेगा. यह सोचा जा सकता है कि सदर अस्पताल में आये मरीजों को क्या हाल होगा. आयुक्त श्री एक्का ने सिविल सर्जन को युद्ध स्तर पर सदर अस्पताल की सफाई कराने का निर्देश दिया. कहा कि अविलंब अस्पताल के सभी वार्डों व अन्य जगहों की सफाई होनी चाहिए.
आयुक्त ने आइसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया उस समय वहां पर गार्ड को नहीं देख कर आयुक्त ने यह सवाल उठाया कि क्या अस्पताल में गार्ड नहीं है. सिविल सर्जन ने आयुक्त को बताया कि एक माह पहले ही सभी गार्डो को हटा दिया गया है.दूसरे गार्ड की व्यवस्था की जायेगी. आयुक्त करीब 10:30 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे आधे घंटे तक आयुक्त अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया एवं सिविल सर्जन को अवश्यक निर्देश दिया.