मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने मंगलवार को पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी से माओवादियों द्वारा छुपा कर रखे गये राइफल व 39 कारतूस बरामद किया है. बताया गया कि पुलिस मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में स्मॉल रेंज पेट्रोलिंग पर निकली थी.
इसी दौरान सर्च किया गया कि जिसमें हथियार व कारतूस मिले. पुलिस उपाधीक्षक श्री बरवार ने बताया कि माओवादियों ने हथियार को छुपा कर रखा था. आगे भी पुलिस इस तरह का अभियान चलायेगी. अभियान में पांकी थाना प्रभारी, डीएपी के जवान अन्य शामिल थे. डीएसपी ने बताया की लगातार चल रहे अभियान से माओवादी निरंतर कमजोर हो रहे हैं.