हुसैनाबाद, हैदरनगर : हुसैनाबाद अनुमंडल में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ संपन्न हुआ. हुसैनाबाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने विसर्जन जुलूस निकालने के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा को देवरी स्थित सोन नदी के तट पर विसर्जन किया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष ऐजाज हुसैन उर्फ छेदी खां, भाजपा नेता ललन कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह यादव, राजेश कुमार, मदन पासवान, उदय सोनी, राजेंद्र पाल, अशोक पाल, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे.
उधर, हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ संंपन्न हुआ. सभी ने नम आंखों से माता को विदा किया. हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय के पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र रहे. हैदरनगर, बभंडीह, शुक्रबाजार, खरगड़ा, परता, बहेरा , करीमनडीह, बिलासपुर, मोहम्मदगंज, भजनिया, कादल कुर्मी, लटपौरी, सोनवर्षा, कोल्हुआ आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से संपन्न हुआ.