Advertisement
सामाजिक कर्तव्य का बोध कराना ही उद्देश्य
न्यायालय परिसर से निकली प्रभात फेरी प्रधान जिला जज के नेतृत्व में निकली रैली मेदिनीनगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में प्रभातफेरी निकली. यह प्रभातफेरी माननीय झारखंड उच्च न्यायालय […]
न्यायालय परिसर से निकली प्रभात फेरी
प्रधान जिला जज के नेतृत्व में निकली रैली
मेदिनीनगर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में प्रभातफेरी निकली. यह प्रभातफेरी माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में निकाली गयी थी, जिसका उद्देश्य लोगों में सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. यह प्रभातफेरी व्यवहार न्यायालय परिसर से निकलकर छहमुहान, बस स्टैंड होते न्यायालय परिसर में आकर संपन्न हो गयी.
कार्यक्रम में प्रधान जिला जज विजय कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम आमलोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ उनके सामाजिक कर्तव्य का बोध कराने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी. लोगों को चाहिए कि वे स्वच्छता के प्रति समाज में अपनी सहभागिता को प्रदर्शित करे, इससे जहां हमारा समाज एक स्वच्छ वातावरण में रहेगा, वहीं आमलोग इसके प्रति जागरूक होंगे.
उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन हरेक व्यक्ति को सामूहिक रूप से स्वच्छता के प्रति चले अभियान में अपनी सहभागिता देनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रधान जिला जज कुटुंब न्यायालय के संदीप श्रीवास्तव, जिला जज रघुवर दयाल, आरके सिंह, पंकज कुमार, मनीष रंजन, देवेंद्र कुमार पाठक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार चौधरी, सीनियर सिविल जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विमलेश कुमार सहाय, न्यायिक दंडाधिकारी डा चंदन, राजीव त्रिपाठी, केके मिश्रा, मनोरंजन कुमार, विक्रांत रंजन, रोहित कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नैय्यर सफ्दर अली उपस्थित थे.
प्रभातफेरी सुबह सात बजे न्यायालय परिसर से निकली, जिसमें पुलिस बल के जवान के साथ न्यायालय कर्मी, अधिवक्ता प्रकाशरंजन, दिनेशचंद्र पांडेय उपस्थित थे. प्रभातफेरी में प्रभारी निबंधक कृष्णकांत मिश्रा लोगों को एकजुट होकर नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. साथ ही वे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते दिखे. उन्होंने कहा कि लोगों को एक पौधे लगाकर हरित झारखंड को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रफुल्ल कुमार ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement