19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छहमुहान चौक पर किया प्रदर्शन

मेदिनीनगर : पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद के कार्यालय व सफाईकर्मी 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड लोकल बार्डिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मियों की हड़ताल चल रही है. शुक्रवार को तय कार्यक्रम के अनुसार छहमुहान से कर्मियों ने जुलूस निकाला. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हड़ताली कर्मचारी […]

मेदिनीनगर : पांच सूत्री मांगों को लेकर नगर पर्षद के कार्यालय व सफाईकर्मी 21 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. झारखंड लोकल बार्डिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले कर्मियों की हड़ताल चल रही है.
शुक्रवार को तय कार्यक्रम के अनुसार छहमुहान से कर्मियों ने जुलूस निकाला. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए हड़ताली कर्मचारी कचहरी परिसर पहुंचे और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सभी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त अमीत कुमार से मिला और मांगपत्र सौपा.
इसके अलावा फेडरेशन के नगर इकाई के संयोजक सुखदेव राम, संतोष कुमार, कृष्णा राम ने उपायुक्त को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव व सफाई निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने सफाई कर्मियों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की जानकारी दी. बताया कि 17 सितंबर को कृष्णा राम के साथ सफाई निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने धक्का-मुक्की किया और गाली-गलौज किया था. भाजपा ने अांबेडकर पार्क में आयोजित सफाई कार्यक्रम में जाने के लिए सफाई निरीक्षक कृष्णा राम को बाध्य कर रहे थे.
वहीं कृष्णा राम बाजार क्षेत्र में सफाई का काम कर रहा था. इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र दिया गया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ. इधर दो दिन पहले सुखदेव राम व किरिया राम के साथ कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक ने अभद्र व्यवहार किया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. कर्मियों ने उपायुक्त को बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी व सफाई निरीक्षक के कार्य-व्यवहार से वे लोग काफी दुखी हैं.
इस मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रदर्शन में लखन प्रसाद, इश्तेयाक साह, रंजीत राम, जयराम गुप्ता, चंद्रेश्वर राम, कुकून, कुंती, माया, रामचंद्र, कवली, कबुतरी, लखिया, मंजु, तेतरी, सरस्वती, सरिता, जयंती, वृंदा, प्रयाग राम, अखिलेश, देवंती सहित काफी संख्या में सफाईकर्मी व कार्यालयकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें