13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की बेहतरी के लिए केसीसी

मेदिनीनगर : एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय डालटनगंज ने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल में टाउन हाल मीट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिन्हा मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शाखा प्रबंधक पुलिन बिहारी मित्रा व संचालन बैंक अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर आरएम श्री सिन्हा ने […]

मेदिनीनगर : एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय डालटनगंज ने गुरु तेग बहादुर मेमोरियल हाल में टाउन हाल मीट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप कुमार सिन्हा मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य शाखा प्रबंधक पुलिन बिहारी मित्रा व संचालन बैंक अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया. मौके पर आरएम श्री सिन्हा ने कहा कि बैंक व ग्राहक एक-दूसरे के पूरक हैं. पहले कुछ खास लोगों के लिए बैंक होता था, आज आमलोगों की जरूरत बन गयी है.

उन्होंने कहा कि बैंक व ग्राहकों के बीच दूरी है, उसे पाटने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसानों के आर्थिक विकास के लिए केसीसी कार्ड काफी लाभप्रद है. उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से व्यवसाय में आगे बेहतर किया जा सकता है. आरएम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों व आमलोगों के लिए कई लाभकारी योजना की शुरुआत की है. जानकारी के अभाव में लोग वंचित है.

मुख्य शाखा प्रबंधक पुलिन बिहारी मित्रा ने इस आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि किसान व व्यवसाय के लिए बैंक की कई योजनाएं है. ऋण लेकर रोजगार में आगे बढ़ सकते हैं. जरूरत के अनुसार बैंक लोगों को ऋण मुहैया कराती रही है. बैंक अधिकारी पीएन सिंह ने कहा कि बचत करने की प्रवृत्ति डालेंगे, तभी आगे विकास हो सकता है. अनावश्यक खर्च से बचने की जरूरत है. उन्होंने किसानों व व्यवसायियों को कई टिप्स दिये. बैैंक अधिकारी कौशल सिंह ने कहा कि समय के साथ चलें.

उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी चार प्रतिशत दर पर व्याज देना है. लेकिन इसके बाद भी जानकारी के अभाव में लाभ नही उठा पा रहे है. मौके पर प्रबंधक ग्रामीण संतोष कुमार, एडीबी बैंक के शाखा प्रबंधक रतन कुमार ठाकुर, आरबीओ संतोष कुमार, एडीबी रूपक कुमार, सीएसपी के आलोक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में किसान व व्यवसाय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें